Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 11:43
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड के लिए गुरुवार को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली पुलिस ने यातायात संबंधी सलाह परामर्श जारी किया और लोगों को सुबह के समय राजपथ की ओर आने वाली सड़कों से बचने की सलाह दी है। यह सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा।
यह परेड सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर जाकर खत्म होगी। परामर्श में कहा गया है कि फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी वाहन को विजय चौक से इंडिया गेट राजपथ के रास्ते सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12.30 मिनट तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुबह नौ बजकर 30 मिनट से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड, सी हेक्सागोन से राजपथ पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 11:43