असम में ट्रेन पटरी से उतरी, 50 घायल, 19 की हालत गंभीर

असम में ट्रेन पटरी से उतरी, 50 घायल, 19 की हालत गंभीर

गुवाहाटी : मध्य असम के तेघीरिया में आज तड़के दीमापुर-कामाख्या बीजी एक्सप्रेस का इंजन और दस डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे 50 या़त्री घायल हो गए। घायलों में से 19 की हालत गंभीर बताई जाती है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के इंजन और 10 डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण रेलवे लाइन का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और इस मार्ग से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी लुंबिंग में रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब 2 बजे मोरीगांव जिले में जागीरोड के समीप ट्रेन का इंजन और 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।

पुलिस ने बताया कि घटना में 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मोरीगांव के सरकारी अस्पताल में कई यात्रियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जाने दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंजन और ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण की जांच की जा रही है।

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य जारी है।


सूत्रों ने बताया कि हेल्पलाइन फोन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं। ये नंबर दीमापुर में 03862-228404, लुमदिंग में 03674-264848:49:50 और गुवाहाटी में 0361-2731621:22:23 हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 08:43

comments powered by Disqus