Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 23:52
जयपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार ने राजस्थान में कम से कम 10 से 20 अत्याधुनिक मदरसे शुरू करने की अपील की है ताकि तालीम के माध्यम से मुसलमानों को एक नयी दिशा मिले।
इन्द्रेश कुमार ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में शुरू होने वाले दस से बीस अत्याधुनिक मदरसों से अत्याधुनिक तालीम मिले जो देश और सरकार के सामने एक माडल बने जिसके माध्यम से मुसलमानों का तेजी से विकास हो सके यह देश के सामने उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि इन अत्याधुनिक मदरसों में सच्चे मुसलमान और सच्चे हिन्दुस्तानी की तालीम मिले। मुसलमानों को नफरत और खौंफ से निकलने की जरूरत है।
इन्द्रेश कुमार ने सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के की ओर करीब दस फीसद मत स्थानान्तरित हुए है। हालांकि कुछ मीडिया खबरों में इसे तेरह प्रतिशत तक बताया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार मतदाताओं ने मत जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, भाषा के मुद्दे पर नहीं देकर विकास और सभी को साथ लेकर चलने के मुद्दे पर दिया था। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पगडी और टोपी उछालने का काम किया लेकिन भाजपा ने टोपी और पगडी न उछलने दी उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि नजमा हेपतुल्ला को केन्द्रीय मंत्री बनाने को लेकर विरोध नहीं है, कुछ लोग बेवजह ऐसी बातें कर रहे हैं।
कुमार ने इससे पहले एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘देशवासियों को 67 साल के बाद दूसरी आजादी मिली है। पहली आजादी अंग्रेजों से मिली दूसरी आजादी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, कालाधन, जमाखोरी से वर्ष 2014 में मिली। उन्होंने कहा कि देश में कुशासन का अंत होकर सुशासन का नया दौर शुरू हुआ है। मोदी सरकार सबको साथ लेकर, सबके विकास के वाक्य को लेकर श्रेष्ठ भारत के लिए काम करेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 23:52