Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 21:56
उन्नाव : देश की अर्थव्यवस्था सुधारने में मदद की महत्वाकांक्षा के साथ एक हजार टन सोने के खजाने की तलाश में उन्नाव के डौड़ियाखेड़ा स्थित राजा राव राम बख्श सिंह के किले की खोदाई आज 27वें दिन 66 सेंटीमीटर जमीन खोदी गयी। अब तक करीब 85 फीसदी खोदाई पूरी हो चुकी है लेकिन कामयाबी अब भी ख्वाब-ख्याल की बात बनी हुई है।
इस बीच, किले में खजाना दबा होने का दावा करने वाले साधु शोभन सरकार ने आज फिर कहा कि खोदाई में सोना जरूर निकलेगा और वह उसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम के डौंडियाखेड़ा गांव से जाने के बाद निकालेंगे। शोभन सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि एएसआई खजाने की तलाश को वैज्ञानिक नजरिये से देख रही है जबकि यह अलौकिकता से जुड़ा मामला है। इस बारे में वह शनिवार को अपनी योजना का खुलासा करेंगे।
उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि गत 18 अक्टूबर को शुरू हुई खोदाई का काम आज फिर शुरू हुआ। इस दौरान 66 सेंटीमीटर खोदाई की गयी। खोदाई कार्य कल फिर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की निगरानी में हो रही खोदाई के लिये किले को दो खण्डों में बांटा गया था। एक खण्ड में भूतल मिल जाने के कारण काम बंद कर दिया गया जबकि दूसरे ब्लाक की अब तक 5 . 76 मीटर खोदाई पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दूसरे ब्लाक की खोदाई पूरी होने को है लेकिन एएसआई को आज तक कोई भी ऐसी बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है जिसे उसके अधिकारी पुरातात्विक महत्व के होने का दावा कर सकें।
ज्ञातव्य है कि साधु शोभन सरकार के दावे पर एएसआई द्वारा राजा राव राम बख्श सिंह के किले में जांच में ‘नान मैग्नेटिक’ तत्व पाये जाने के बाद गत 18 अक्टूबर को खोदाई कार्य शुरू किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 21:56