Last Updated: Monday, October 21, 2013, 22:21
उन्नाव/नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 19वीं सदी के एक किले के अवशेषों में सोने की खोज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के खुदाई अभियान में हस्तक्षेप करने से सोमवार को इंकार कर दिया वहीं एक साधु के सपने के आधार पर खजाने की खोज आज चौथे दिन में प्रवेश कर गयी।
उन्नाव स्थित डौड़ियाखेड़ा गांव में एक हजार टन सोने की तलाश का काम रोके जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए जिला प्रशासन ने आज चौथे दिन भी राजा राव राम बख्श सिंह के किले की खुदाई का काम शुरू कराया।
उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की निगरानी में खुदाई कार्य शुरू कराया। दुबे ने बताया कि कल तक कुल 102 सेंटीमीटर खुदाई हुई थी।
इस बीच खजाने की खोज की आलोचना करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पलटते हुए साधु शोभन सरकार की सराहना की जिनके सपने के आधार पर एएसआई खुदाई करा रही है।
ऐसी अटकलें थीं कि सोना मिलने को लेकर पैदा संदेह के कारण खुदाई कार्य बंद कराने की तैयारियां की जा रही हैं।
उधर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह सिर्फ अनुमान के आधार पर कोई आदेश नहीं दे सकता। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने याचिकाकर्ता की याचिका खारिज नहीं करने का अनुरोध स्वीकार करते हुये इस उत्खनन प्रक्रिया की न्यायालय द्वारा निगरानी करने के आग्रह पर जनहित याचिका लंबित रखी है।
पीठ ने कहा कि सभी सनसनीखेज मामलों में न्यायालय हस्तक्षेप नहीं कर सकता। न्यायालय के आदेश के लिये कोई आधार होना चाहिए क्योंकि महज अनुमान के आधार पर वह कोई आदेश नहीं दे सकता है। वकील एम एल शर्मा ने यह जनहित याचिका दायर की है। इसमें अनुरोध किया गया है कि उत्खनन स्थल पर सुरक्षा और संरक्षण के समुचित बंदोबस्त किये जायें ताकि छिपा हुआ खजाना मिलने की स्थिति में यह गलत हाथों में न पड़ सके।
न्यायालय ने कहा कि इस समय सारे मामले में किसी आदेश की आवश्यकता नहीं है। शर्मा का कहना था कि इस मामले की न्यायालय से निगरानी जरूरी है क्योंकि ‘कीमती संपदा ’ गायब हो सकती है।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘संत शोभन सरकार के प्रति अनेक वषरे से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। मैं उनकी तपस्या और त्याग को प्रणाम करता हूं।’’ भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने इसके पहले शुक्रवार को चेन्नई में एक रैली में उत्खनन कार्य की आलोचना की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 22:21