Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 00:18
कोलकाता : कोलकाता की धरोहर राइटर्स बिल्डिंग में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की सर्तकता से शुक्रवार को एक बड़ी घटना टल गई, जिसने राज्य सचिवालय के भीतर गृह विभाग के कार्यालय में मिट्टी का तेल फैला देख अलार्म बजा दिया।
एक नई जगह पर स्थानांतरित राज्य सचिवालय नाबना में गृह सचिव बासुदेब बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रथम दृष्टया हमें शक है कि कोई व्यक्ति या समूह राइटर्स बिल्डिंग में आग लगाना चाहता था।
उन्होंने कहा कि एक पुलिस कांस्टेबल को मिट्टी के तेल की बू आई और उसने गृह विभाग के प्रकाशन कार्यालय के तल पर पड़े किताब और फाइलें मिट्टी के तेल में भीगी हुई देखी और अलार्म बजा दिया। बनर्जी ने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 00:18