Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 23:31
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने को लेकर आश्वस्त ममता बनर्जी ने भाजपा और कांग्रेस का समर्थन करने की संभावना को खारिज करते हुए केन्द्र में टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार के गठन की संभावना से इंकार नहीं किया।
राज्य के लिए और देश के लिए दो पार्टी घोषणा पत्र जारी करते हुए ममता ने कहा, ‘हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। अगर केन्द्र में टीएमसी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो चुनाव सुधार हमारी पहली प्राथमिकता होगी।’ बनर्जी ने कहा, ‘हम इतिहास के चौराहे पर खड़े हैं, जब देश राजनीतिक परिवर्तन और प्रशासन चाहता है।’
यह बताते हुए कि कांग्रेस और भाजपा विश्वसनीयता खो चुके हैं ममता ने कहा, ‘संप्रग-2 में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा, जबकि भाजपा को दंगों और सांप्रदायिक हिंसा के लिए बार बार जिम्मेदार ठहराया गया।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएमसी का मानना है कि स्वतंत्र ईमानदार और जमीन से जुड़ा संघीय मोर्चा एक संयुक्त भारत की विविध आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
चुनावी सुधारों को केन्द्र में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि यह पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी और वक्त आ गया है कि चुनाव का खर्च सरकार उठाए। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘यदि केन्द्र में तृणमूल के नेतृत्व में सरकार बनती है तो चुनावी सुधार हमारी पहली प्राथमिकता
होगी। हमारा मानना है कि भ्रष्टाचार-मुक्त राजनीति के लिए अब समय आ गया है कि चुनाव के लिए धन सरकार दे जैसा कि दुनिया के कई देशों ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, रूसी गणतंत्र, कनाडा आदि में पहले से हो रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 23:31