Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 23:47
नई दिल्ली/श्रीनगर : पाक अधिकृत कश्मीर में तीन सप्ताह से अधिक समय तक रोके गये 27 भारतीय ट्रक बुधवार शाम को उत्तर कश्मीर लौट आये और भारत तथा पाकिस्तान 17 जनवरी को पीओके के एक ट्रक चालक की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए गतिरोध को समाप्त करने में सफल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 27 भारतीय ट्रक और पीओके के 48 ट्रक आज शाम 7 बजे से 7.30 बजे के बीच उत्तर कश्मीर के उरी में कामान चौकी से अपने अपने क्षेत्रों में लौट गये। 48 ट्रकों को उत्तर कश्मीर के उरी में सलामबाद चौकी में रोककर रखा गया था।
हालांकि कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये कीमत वाली ब्राउन शुगर के 114 पैकेट ट्रक में लाने वाले पीओके के ट्रक चालक और उसके ट्रक को जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में रखा जाएगा। उसे उत्तर कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था और उससे पूछताछ के आधार पर दो और लोगों को बांदीपुर से गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान अंतत: गिरफ्तार किए गए चालक और उसके ट्रक को छोड़ने की अपनी मांग पर अड़ा नहीं रहने पर सहमत हो गया क्योंकि भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया था कि उसे कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 23:47