Last Updated: Monday, June 2, 2014, 23:19
करीमनगर : 40 साल के एक टिकट निरीक्षक (टीटीई) पर कथित तौर पर हमला किया गया और तेज गति से जा रही केरल एक्सप्रेस ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने विजय कुमार को बिजिगिरिशरीफ गांव में जम्मीकुंटा-खाजीपेट रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया और उन्हें वारंगल के एक अस्पताल में ले गए जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।
ग्रामीणों के अनुसार वारंगल जिले के सूबेदारी गांव के निवासी टीटीई की ट्रेन पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने पिटाई की और उसके बाद ट्रेन से बाहर फेंक दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 23:19