दोस्तों के बीच जबरन करवाया सेक्स, वीडियो बनाकर कर रहा अब ब्लैकमेल

दोस्तों के बीच जबरन करवाया सेक्स, वीडियो बनाकर कर रहा अब ब्लैकमेल

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मैंगलोर (कर्नाटक) : समाज में जिनते तरह के बदमाश हैं उससे कहीं अधिक तरह के अपराध होने लगे हैं। मैंगलोर में गुरुवार रात की घटना कुछ इसी तरह की कहानी को बयां करती है। यहां आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने दो दोस्तों (मेडिकल छात्रा और उसका ब्वॉयफ्रेंड) पर पहले तो आपस में सेक्स करने के लिए दबाव बनाया और फिर उसका वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालांकि कर्नाटक पुलिस अभी तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

घटनाक्रम के मुताबिक 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा और उसका दोस्त गुरुवार रात को एक पार्टी से लौट रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने उनकी कार का करीब 18 किलोमीटर तक पीछा किया। बाद में उनकी कार को घेरकर बदमाश दोनों को एक गेस्ट हाउस में ले गए। गेस्टहाउस पर उन दोनों पर उनके सामने आपस में सेक्स करने का दबाव बनाया। उसके बाद बदमाशों ने उनके सेक्स करने के दृश्यों की वीडियो तैयार कर ली। कर्नाटक पुलिस ने मामले से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों दोस्तों ने पुलिस को बतया है कि उन्होंने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी है। वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड न करने की एवज में उन्होंने 20 लाख रुपए की मांग भी की। उनका कहना है कि आरोपी पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published: Sunday, December 22, 2013, 12:08

comments powered by Disqus