Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 10:16
ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर शनिवार रात कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हरियाणा के दो निवासियों के साथ कथित तौर पर लूटपाट की।
पुलिस के मुताबिक हरि ओम शर्मा और राम कुमार दिल्ली में एक समारोह में शामिल होने आए थे। समारोह के बाद घर लौटने के दौरान सालारपुर अंडरपास के पास उनके साथ यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि एक कार ने उनकी कार को टक्कर मारी, जिसमें से कुछ हथियारबंद लोग बाहर निकले और उनसे नकदी व आभूषण लूट ले गए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 10:16