Last Updated: Monday, March 10, 2014, 23:06
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और थलसेना का एक अधिकारी जख्मी हो गया। मारे गए आतंकवादियों में से एक लश्कर का स्वयंभू डिवीजनल कमांडर था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ यहां से 85 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा के विलगाम क्षेत्र के मलिकपुरा गांव में उस समय हुई जब सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि छिपे बैठे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ कई घंटे तक चली।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए जबकि मेजर संदीप कोतवाल नाम के एक थलसेना अधिकारी मुठभेड़ में जख्मी हो गए।
थलसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से कुछ हथियार एवं गोला बारूद बरामद हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 23:06