Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 16:16
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) : पिछले 24 घंटे में दो और बच्चों के इन्सैफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से मौत होने के बाद पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 497 हो गई है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, इन्सैफेलाइटिस से पिछले 24 घंटे में जान गवांने वाले बच्चों में से एक बस्ती जिले का है जबकि अन्य बच्चा पड़ोसी राज्य बिहार से था।
सूत्रों ने बताया कि जनवरी 2013 से अब तक कुल 497 बच्चे इस बीमारी की वजह से मारे जा चुके हैं। कुल 2,382 लोगों को पिछले 24 घंटे में बीआरडीएमसीएच और अन्य सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 24 नई भर्तियां भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि इस समय बीआरडीएमसीएच में 234 मरीजों का इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 2, 2013, 16:16