ममता के मंत्रिमंडल में दो नए चेहरे शामिल

ममता के मंत्रिमंडल में दो नए चेहरे शामिल

ममता के मंत्रिमंडल में दो नए चेहरे शामिल  कोलकाता : ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में गुरुवार को हुए फेरबदल में दो नए चेहरों को शामिल किया गया जबकि एक राज्य मंत्री को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया। उत्तरी कोलकाता के श्यामपुकुर से विधायक शशि पांजा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

पांजा चिकित्सा के पेशे से राजनीति में आयी हैं और वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजित पांजा की पुत्रवधू हैं। कूचबिहार के माथा भांगा से विधायक विनय बर्मन ने वन मंत्री रहे हितेन बर्मन का स्थान लिया है। तृणमूल कांग्रेस की वेबसाइट के अनुसार सीतलकूची से विधायक हितेन बर्मन ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सूक्ष्म और लघु उद्यम और वस्त्र राज्य मंत्री स्वप्न देबनाथ को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। देबनाथ बर्दवान से पार्टी विधायक हैं। आज के इस फेरबदल के साथ ही मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या बढकर 44 हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 18:15

comments powered by Disqus