Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 14:52
अमृतसर : भारत पाक सीमा पर गुलगढ़ चौकी के नजदीक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ सक्षिप्त मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया गया। उनके पास से चार किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड रूपये कीमत आंकी गयी है।
बीएसएफ के महानिरीक्षक (डीआईजी) आर एस जसवाल ने बताया कि आज तड़के सीमा पर गुलगढ़ चौकी पर बीएसएफ गश्ती दल को तीन पाकिस्तानी तस्कर सीमा पार कर भारत की ओर आते दिखे। तस्करों को रूकने तथा समर्पण की चेतावनी दी गयी इसके बावजूद वे गश्ती दल पर गोलियां दागते हुए भारतीय सीमा में बढते रहे। जवाब में गश्ती दल की फायरिंग में दो पाकिस्तानी तस्कर मारे गये, जबकि तीसरा वापस पाकिस्तान की सीमा में भाग गया।
डीआईजी ने बताया कि बाद में क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान दो अज्ञात पाकिस्तानी नागरिकों के शव, चार किलो हेरोइन, एक चीनी आटोमेटिक पिस्तौल, बीएसएफ के जवानों पर चलाई गई अस्सी गोलियों के खाली खोखे, 15 कारतूस और एक पाकिस्तानी मोबाइल सिम कार्ड बरामद किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 14:52