बीएसएफ के साथ मुठभेड में दो पाकिस्तानी तस्कर ढेर

बीएसएफ के साथ मुठभेड में दो पाकिस्तानी तस्कर ढेर

जालंधर : पंजाब में भारत पाकिस्तान सीमा पर बीती देर रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पाक तस्करों में गोलीबारी में दो पाक तस्कर मारे गए और मौके से बीस करोड़ रुपये की हेरोइन, एक पिस्तौल, दो मैग्जीन, 15 कारतूस, चार मोबाइल तथा 1300 रुपये नकद बरामद किये गए।

सीमा सुरक्षा बल के जालंधर स्थित पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.पी.एस. जसवाल ने आज यहां बताया कि कल देर रात अमृतसर सेक्टर के गुलगढ़ बार्डर आउट पोस्ट के निकट तैनात जवानों ने पाक तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें रूकने को कहा। इस पर दूसरी तरफ से अचानक गोलीबारी शुरू हो गयी।

उन्होंने बताया कि बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुबह जब मौके पर तलाशी ली गयी तो वहां से दो पाक तस्करों के शव मिले। इसके साथ ही वहां से चार पैकेट हेरोइन भी मिली, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये आंकी गयी है। जसवाल ने बताया कि मृत पाक तस्करों के पास से एक पिस्तौल, दो मैग्जीन, 15 कारतूस, चार मोबाइल तथा पाकिस्तानी मुद्रा के 1300 रुपये नकद मिले। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 17:26

comments powered by Disqus