ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े में दो यात्रियों की मौत

ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े में दो यात्रियों की मौत

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पुरी-तिरूपति के साधारण कोच में सीट को लेकर हुयी लड़ाई में दो यात्रियों की जान चली गयी और एक अन्य घायल हो गया।

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि ट्रेन में एक सीट को लेकर तीन यात्रियों के बीच में बहस हो गई। यह तकरार उस समय हिंसक हो गयी जब एक यात्री ने दो यात्रियों को गुडुर और तिरुपति स्टेशनों के बीच में ट्रेन से धक्का दे दिया। वे पिता-पुत्र थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 09:19

comments powered by Disqus