दिल्‍ली लूट कांड में दो लोग हिरासत में

दिल्‍ली लूट कांड में दो लोग हिरासत में

नई दिल्ली : दिल्ली में 7.69 करोड़ रुपये की लूट की घटना के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लोगों की उम्र 20-22 साल के बीच है। पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त पांच और संदिग्धों की पहचान की है।

दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के नजदीक एक व्यवसायी से मंगलवार को छह लोगों ने 7.69 करोड़ रुपये लूट लिए थे। लुटेरों ने उस कार को भी हाइजैक कर लिया था जिसमें चार अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

पुलिस ने कहा कि व्यवसायी राजेश कालरा को साल 2000 में सट्टेबाजों से संबंध के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग प्रकरण में मामला दर्ज किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 12:21

comments powered by Disqus