Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 14:43
हैदराबाद : पुराने शहर के किशनबाग इलाके में कथित तौर पर धार्मिक झंडा जलाए जाने के कारण सांप्रदायिक झड़प होने से बुधवार को दो लोग मारे गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी।
घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के अलावा सात लोग घायल हो गए लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ है कि झड़पों के बाद या पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की जान गई। पुलिस ने अशांत इलाके में ऐहतियाती आदेश लागू कर दिया है। आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) वीएसके कौमुदी ने बताया कि घटनाओं में कम से कम दो लोगों की जान गयी। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का (यह जानने के लिए कि वे गोलीबारी में मारे गये या झड़पों में) इंतजार कर रहे हैं।
कौमुदी ने बताया कि अशांत इलाके में सिटी पुलिस के साथ ही त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की तीन कंपनियों और आंध्र प्रदेश स्पेशल पुलिस की दो कंपनियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 14:43