यूपी में नहीं थम रही हैवानियत, फिर दो सगी बहनों से गैंगरेप!

यूपी में नहीं थम रही हैवानियत, फिर दो सगी बहनों से गैंगरेप!

यूपी में नहीं थम रही हैवानियत, फिर दो सगी बहनों से गैंगरेप!  एटा : उत्तर प्रदेश में एटा जिले के बागवाला क्षेत्र में तीन व्यक्तियों ने दो सगी बहनों से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को यहां बताया कि सियापुर गांव में 14 तथा 15 साल की दो सगी बहनें गुरुवार को चक्की पर गेहूं पिसाने गई थीं। लौटते वक्त रास्ते में पड़ने वाले जंगली इलाके में तीन व्यक्तियों राजपाल, महिपाल और संजय ने दोनों किशोरियों को पकड़ा और उनसे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आगरा जोन के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 14:30

comments powered by Disqus