पटना जा रहे गुजरात के दो सुरक्षाकर्मियों की सड़क हादसे में मौत । two security personnel of Gujarat to killed in road accident

पटना जा रहे गुजरात के दो सुरक्षाकर्मियों की सड़क हादसे में मौत

फिरोजाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुजरात से पटना जा रहे बम निरोधक दस्ते के वाहन को शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज थाना अन्तर्गत नाथग्राम आश्रम के पास पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो सुरक्षाकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने बताया कि उक्त घटना आज तड़के उस समय हुई जब गुजरात पुलिस के बम निरोधक दस्ते का वाहन मल्हारपुर रोड पर नाथग्राम आश्रम के पास थोड़ी देर के लिए रुका। इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से इस वाहन को टक्कर मार दी जिससे दस्ते के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जाती है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी 27 अक्तूबर की पटना रैली में बम विस्फोटों में घायल हुए लोगों को देखने के लिए पटना पहुंच रहे हैं।

First Published: Friday, November 1, 2013, 12:29

comments powered by Disqus