Last Updated: Monday, April 14, 2014, 20:38
श्रीनगर : कश्मीर में सोमवार को अलगाववादी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकावादी मार गिराए गए, जबकि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को लाल चौक से करीब 10 किलोमीटर दूर अहमद नगर के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रविवार शाम को वहां घेरेबंदी कर दी थी।
अधिकारी ने बताया कि अहमद नगर के घर में छिपे दो आतंकवादियों से बार-बार आत्मसमर्पण करने की अपील की गई, लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सोमवार सुबह उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि जब आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 20:38