Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 09:17
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ओबरा स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को ओबरा थर्मल पावर स्टेशन के अस्पताल ले जाया गया है। बताया ज रहा है कि हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए है।
हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन चोपन से वाराणसी जा रही इंटरसिटी चोपन से कटनी जा रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। जिस वक्त यह टक्कर हुई, उस समय चोपन−कटनी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी।
रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। धनबाद का नंबर है- 0326−2205284 और चोपन का नंबर है - 08874406570। हादसे के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ट्रैक को जल्दी ही क्लियर कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 09:17