जामताड़ा में दो महिला का सिर मूंड़कर परेड करवाया । Two women paraded with shaven headed in Jamtara

जामताड़ा में दो महिला का सिर मूंड़कर परेड करवाया

जामताड़ा (झारखंड) : झारखंड के जामताड़ा जिले में दो महिला को सर मूंड़कर परेड करवाया गया। पुलिस ने आज बताया कि जामताड़ा पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पीड़िताओं ने चार लोगों पर डोंगालपाड़ा गांव में सर मुंड़ने, जूतों की माला पहनाने और परेड करवाने का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, एफआईआर में तीन लोगों का नाम दर्ज किया गया है जबकि चौथे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 12:28

comments powered by Disqus