Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 17:56

जयपुर : जयपुर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक आठ बच्चों की मां और 50 वर्षीय महिला और एक 23 वर्षीय युवती ने उनके परिचितों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार भांकरोटा थाना क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय पीडिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके साथ उसके तीन परिचितों रतन, राजू और नारायण ने 15 मार्च को महापुरा स्थित एक मकान में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीडिता की शिकायत के आधार पर उसका चिकित्सीय परीक्षण करा लिया गया हैं और उसके बयान दर्ज कर लिये गये है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में गुजरात के सूरत शहर की निवासी 23 वर्षीय युवती ने अपने परिचित मित्र रमेश मीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने 21-22 मार्च की रात को जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में बालाजी टावर स्थित मकान पर उसे :युवती: बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 164 में पीडिता के बयान दर्ज कर लिये है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:56