Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 08:31
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दोनों की दोस्ती पर विरोध जाहिर किया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ने कहा है कि बीजेपी में कम्यूनिकेशन की कमी है। शिवसेना के अखबार सामना में छपे बयान में उद्धव ठाकरे ने इस मुलाकात को लेकर विरोध जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि वे इस बारे में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात करेंगे। गौर हो कि गडकरी के राज ठाकरे के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने राज से यहां मुम्बई के एक उपनगरीय होटल में मुलाकात की। गडकरी ने इसके बाद कहा था कि वह चाहते हैं कि राज ठाकरे एनडीए गठबंधन में आ जाएं।
2009 के चुनाव से शुरूआत करके बड़े पैमाने पर मराठी वोटों बंटवारा किया था जिससे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शिवसेना उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा। इस घटनाक्रमा से राजनीतिक दलों में खलबली मच गई क्योंकि शिवेसना को मनसे की पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी है और भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
पूर्व में भी प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने राज ठाकरे को लुभाने का प्रयास किया है लेकिन प्रयासों को उस समय झटका लगा जब राज ठाकरे ने यहां एक रैली के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की विकास के गुजरात माडल का राग अलापने और दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के उल्लेख से परहेज के लिए आलोचना की थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 08:30