उद्धव ठाकरे होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: शिवसेना

उद्धव ठाकरे होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: शिवसेना

उद्धव ठाकरे होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: शिवसेना  मुंबई : शिवसेना ने अपनी सहयोगी भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की मुख्यमंत्री पद की अकांक्षा को लेकर उन पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार उद्धव ठाकरे होंगे।

पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हमारी भाजपा के साथ हमेशा से समझ रही है कि प्रधानमंत्री भाजपा से होगा और राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। हमारे सभी कार्यकर्ता, हर कोई चाहता है कि हमारे गठबंधन के सत्ता में आने पर उद्धवजी मुख्यमंत्री बनें।

उन्होंने कहा कि उद्धवजी ने खुद कभी नहीं कहा कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन यह हमारी इच्छा है कि वह आगामी चुनाव में हमारा नेतृत्व करें। यह घटनाक्रम उस वक्त सामने आया है जब दो दिन पहले उद्धव के चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया कि वह चुनाव लड़ेंगे और जनादेश मिलने पर मुख्यमंत्री बनेंगे। अब तक ठाकरे परिवार से किसी भी व्यक्ति ने चुनाव नहीं लड़ा है।

राउत ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी अथवा सीटों के तालमेल के बारे में अभी भाजपा से बात नहीं की है, लेकिन इसमें कोई विवाद नहीं है कि वे हमारे मित्र हैं। राकांपा के अजीत पवार और मनसे से राज ठाकरे सहित मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के संदर्भ में शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि अजीत पवार को लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने उचित जवाब दे दिया। जहां दूसरों की बात है तो उद्धवजी से किसी की तुलना नहीं हो सकती।

यह पूछे जाने पर कि आगामी विधानसभा चुनाव में ठाकरे बनाम ठाकरे का मुकाबला देखने को मिलेगा तो राउत ने कहा कि नहीं, हर कोई राज्य में बदलाव चाहता है और उद्धवजी हमारा नेतृत्व कर सकते हैं। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। हालिया लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना गठबंधन को राज्य की 48 सीटों में से 42 पर जीत मिली। इसमें भाजपा ने अकेले 23 सीटों पर जीत हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 18:38

comments powered by Disqus