तिवारी के घर रहने पहुंचीं उज्ज्वला, ओएसडी ने दिया इस्तीफा

तिवारी के घर रहने पहुंचीं उज्ज्वला, ओएसडी ने दिया इस्तीफा

तिवारी के घर रहने पहुंचीं उज्ज्वला, ओएसडी ने दिया इस्तीफा  लखनऊ : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी के जैविक पुत्र रोहित शेखर की मां उज्ज्वला शर्मा ने शुक्रवार को उनके आवास पर धरने और समर्थकों के हंगामे के बीच एक नाटकीय घटनाक्रम में उनसे मुलाकात की और अब उनके साथ ही रहेंगी। इसके विरोध में तिवारी के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भवानीदत्त भट्ट ने इस्तीफा दे दिया।

उज्ज्वला शर्मा गुरुवार शाम ही तिवारी से मिलने उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर पहुंची थीं, मगर उनके विशेष कार्याधिकारी भवानी भट्ट ने उन्हें घर में प्रवेश करने से यह कह कर मना कर दिया था कि उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गयी है।

उज्ज्वला कल शाम थोडी देर धरने पर रहीं और आज सुबह फिर तिवारी के आवास पर पहुंच गयीं। कल की तरह आज भी मुलाकात की इजाजत नहीं मिलने पर वह अपने समर्थकों के साथ पुन: धरने पर बैठ गयीं और उनके समर्थकों ने गेट के बाहर हंगामा भी किया।

बहरहाल, स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी दिनेश यादव के हस्तक्षेप के बाद उज्ज्वला की तिवारी से मुलाकात करायी गयी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और तिवारी ने उन्हें घर में रहने की इजाजत दे दी और उनके साथ आये लोगों को घर से बाहर भेज दिया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या इस संबंध में कोई प्राथमिकी हुई है, उन्होंने ‘नहीं’ में जवाब देते हुए कहा कि दोनों का आपसी मामला था, निपट गया है।

इस बीच तिवारी के विशेष कार्याधिकारी भवानीदत्त ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और यदि उज्ज्वला शर्मा तिवारी के साथ कोई षडयंत्र करती हैं तो वे इसके लिये जिम्मेदार नहीं होंगे।

भट्ट ने अपने बयान में कहा है, ‘‘तिवारी बीमार हैं और उज्ज्वला शर्मा उनके तथा मेरे साथ कोई आपराधिक षडयंत्र रच सकती हैं। इसलिये मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।‘‘ उन्होंने यह भी कहा,‘‘ यह महिला (शर्मा) मेरे सामने तिवारी पर ‘‘लिविंग रिलेशनशिप’’ के लिये दबाव बना रही थी, जिसके बारे में मैंने हजरतगंज थाने में शिकायत की थी, मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 21:31

comments powered by Disqus