रेप में नाकाम चाचा ने भतीजी की हत्या की

रेप में नाकाम चाचा ने भतीजी की हत्या की

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कथित रूप से बलात्कार की कोशिश करने वाले चाचा ने 14 वर्षीय भतीजी की हत्या कर दी है। पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाली गांव में 14 वर्षीय छात्रा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके चाचा अमृत लाल को गिरफ्तार कर लिया है। गांव के उप सरपंच की 14 वर्षीय पुत्री का शव शुक्रवार को घर में फांसी पर लटका हुआ मिला था। मौके से मिले सबूत हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने जब चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया तब चिकित्सकों ने बताया कि किशोरी ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर किशोरी के चाचा अमृत लाल को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया था। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अमृत लाल ने बाद में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि 28 फरवरी को छात्रा अपने छोटे भाई के साथ नदी में नहाने गई थी। यहां अमृत लाल घात लगाये बैठा था। नहाने के बाद छात्रा जब घर लौटी तब अमृत लाल उसका पीछा करता हुआ घर में दाखिल हो गया। अमृत लाल ने छात्रा के साथ बलात्कार करने की कोशिश की जिसका छात्रा ने विरोध किया। इससे नाराज होकर अमृत लाल ने छात्रा की हत्या कर दी और शव को कपड़े से बांधकर घर में लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अमृत लाल अपने घर लौट गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना का चश्मदीद गवाह छात्रा का चार वर्षीय छोटा भाई था जिसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। अधिकारियों ने बताया कि छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अमृत लाल को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 18:20

comments powered by Disqus