Last Updated: Monday, November 25, 2013, 14:37
बेंगलुरू: बेंगलुरू में पुलिस ने रविवार रात शहर के उन 1,050 एटीएम को बंद कर दिया, जिनमें 24 घंटों के लिए सुरक्षा गार्ड नियुक्त नहीं किए गए थे, न सीसीटीवी कैमरे थे और न एटीएम के बाहर सुरक्षा अलार्म लगाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। शहर के पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औरडकर ने बताया कि एटीएम में सुरक्षा निर्देशों को पूरा करने के लिए तीन दिन का दिया गया समय रविवार शाम चार बजे समाप्त होने के बाद पूरे शहर में सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए कि अपने अधिकार क्षेत्र में आनेवाले बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम को बंद करवा दिया जाए।
बीते 19 नवंबर को शहर के एक एटीएम में एक महिला पर हमला और लूटपाट की घटना के दो दिन बाद 21 नवंबर को शहर के सभी एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अनिवार्य निर्देश जारी किए गए थे। औरडकर ने कहा कि एटीएम की सुरक्षा के लिए जारी किए गए अनिवार्य निर्देशों को पूरा करने के बाद ही बैंक बंद एटीएम का पुन: संचालन कर सकेंगे। एटीएम में ग्राहकों की सुरक्षा बैंकों की पहली प्राथमिकता है।
एटीएम में होने वाले अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में पुलिस को पता चला कि शहर भर के 2,580 एटीएम में से 600 एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं। इनमें से कई एटीएम में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं और बाहर सुरक्षा अलार्म भी नहीं है।
औरडकर ने कहा कि सभी सरकारी और निजी बैंकों के साथ पिछले दिनों हुए तीन बैठकों में हमने एटीएम में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने को कहा था। चाहे एटीएम बैंक की शाखा के साथ हों या शहर में किसी भी जगह पृथक एटीएम हो। पुलिस 19 नवंबर की घटना के संदिग्ध अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 13:18