Last Updated: Monday, October 21, 2013, 14:02

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंड़ियाखेड़ा गांव में किले की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन दीवार का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी गहनता से परीक्षण कर रहे हैं, साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे दिन सोमवार को भी खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
एएसआई के एक अधिकारी एसबी शुक्ल ने बताया कि रविवार को 102 सेंटीमीटर की खुदाई के दौरान तकरीबन सौ मीटर लम्बी और दो फीट चौड़ी एक प्राचीन दीवार मिली है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खुदाई स्थल में चार नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर पल की निगरानी रख रहे हैं। इस अधिकारी ने बताया कि रविवार की तर्ज पर सोमवार को भी ब्लॉक बनाकर खुदाई कराई जा रही है।
उधर, उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वदानंद यादव ने बताया कि किले में पुलिस एवं पीएसी के करीब 175 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और खुदाई स्थल को बैरेकेडिंग के तीन घेरों में रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 14:02