यूपी: विधायक से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी, दो काबू

यूपी: विधायक से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी, दो काबू

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की तुलसीपुर सीट से समाजवादी पार्टी :सपा: विधायक मशहूद खां से 10 करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक वीडी शुक्ला ने सोमवार को यहां बताया कि तुलसीपुर से सपा विधायक मशहूद खां को दीपावली के दो दिन बाद भेजे गए धमकी भरे पत्र में उनसे 10 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गयी। इसके बाद उन्हें टेलीफोन पर भी कई बार धमकी दी गई।

उन्होंने बताया कि विधायक की तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की गई और सर्विलांस के जरिये सुराग मिलने पर कल दो लोगों को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की गयी तो शिकायत सही पायी गई। शुक्ला ने बताया कि छानबीन जारी है। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 17:03

comments powered by Disqus