Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 22:09
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कर्मा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ट्रक के साथ बोलेरो जीप की टक्कर में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कर्मा थाना क्षेत्र में एक पुलिया के पास आज शाम एक बोलेरो जीप ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो बच्चों तथा चार महिलाओं सहित 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे और एक पुरुष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई जीप में जिले के ही एक मौर्य परिवार विंध्याचल में बच्चे का मुंडन करवाकर वापस लौट रहा था। इस हादसे में दो लोग घायल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 22:09