Last Updated: Friday, May 9, 2014, 11:15

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में मानवरहित क्रासिंग पर बारातियों से भरी एक बुलेरो रेलगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
हादसा गुरुवार रात करीब एक बजे हुआ, जब सिसवा और घुघली रेलवे स्टेशन के बीच बलरी ढाल मानव रहित क्रासिंग पर बारातियों से भरी बुलेरो को गोरखपुर-नरकटिया पैसेंजर ने टक्कर मार दी। महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक शरद सचान ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में बुलेरो सवार 13 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
सचान ने बताया कि हादसे के शिकार लोग महाराजगंज जिले के ही निवासी थे और पड़ोस के कुशीनगर जिले में बारात में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया लगता है कि बुलेरो के चालक ने रेलगाड़ी को आते देखने के बावजूद क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की, जिसके कारण यह हादसा हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 11:10