Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 22:16

गोण्डा : उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पिछले रविवार को उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में गांव के ही दो लोगों ने 15 साल की एक लडकी को अगवा करके उसे अपनी हवश का शिकार बना डाला।
जिला पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने बताया है कि उमरी बेगमगंज थाने के गांव बछईमाझा के कुन्ने और महिपत नाम के दो लोगों ने गांव की ही 15 साल की एक लडकी को अगवा कर लिया जिसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया है और साथ ही दोनों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीडित लडकी के बयान पर दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लड़की का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 22:16