यूपी: चुनाव आयोग ने किया 44 अधिकारियों का तबादला

यूपी: चुनाव आयोग ने किया 44 अधिकारियों का तबादला

लखनऊ : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 44 पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। माना जा रहा है कि राज्य के विपक्षी दलों की शिकायत पर आयोग ने यह कदम उठाया है।

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बुधवार देर रात इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई। आयोग ने मैनपुरी, आजमगढ़, प्रतापगढ़, मेरठ, देवरिया और महाराजगंज सहित 22 जिलों के जिलाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। आयोग ने झांसी, जौनपुर, अलीगढ़, इलाहाबाद, एटा, गाजियाबाद, सुल्तानपुर और गोंडा सहित 19 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और झांसी, गोंडा तथा बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षकों का भी स्थानांतरण किया है।

विपक्षी दलों की तरफ से इन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि इनके सत्तारूढ़ पार्टी से नजदीकी संबंध हैं और ऐसे में इन जिलों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न नहीं कराए जा सकते। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 11:46

comments powered by Disqus