राहुल के बयान की तह में जाएगा निर्वाचन आयोग

राहुल के बयान की तह में जाएगा निर्वाचन आयोग

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में अपने भाषण के दौरान कहा था कि मुजफ्फरनगर में आईएसआई की कथित भूमिका रही। राहुल के इस बयान पर सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एच.एस. ब्रह्मा ने ठाकुर को भेजे ईमेल में कहा है कि `हम निश्चित रूप से इस मामले की तह में जाने की कोशिश करेंगे।`

ठाकुर ने निर्वाचन आयोग को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि यदि राहुल गांधी की बात सच है तो उस खुफिया अफसर ने एक अनधिकृत व्यक्ति को गोपनीय सूचनाएं देकर निश्चित रूप से अनुचित कार्य किया है, और अब वह खुफिया विभाग में बने रहने का हकदार नहीं है। ठाकुर ने आयोग से इस सम्बन्ध में निर्वाचन कानूनों के तहत आवश्यक कार्रवाई करने का निवेदन किया था, क्योंकि यह बात एक चुनावी सभा में कही गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 19:28

comments powered by Disqus