Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 20:14
इलाहाबाद : लड़कियों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के रविवार को यहां घोषित परिणामों में लड़कों को पीछे छोड़ दिया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रमुख और माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रदेश निदेशक शैल कुमारी यादव ने कहा कि इस साल हुई परीक्षा में कुल 30.48 लाख छात्र बैठे थे जिसमें से 28.10 लाख छात्रों ने उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी अंक हासिल किये।
इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.21 है जो पिछले वर्ष से 0.47 प्रतिशत कम है। उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी का मुख्य कारण लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 1.19 प्रतिशत की कमी आई है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 0.02 प्रतिशत बढ़ा।
इसके बावजूद, लड़कियों का प्रतिशत (95. 31) लड़कों के प्रतिशत (89. 81) से ज्यादा रहा। हालांकि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों के प्रतिशत में पांच की कमी आई है जबकि द्वितीय श्रेणी में पास होने वालों की संख्या 0.01 प्रतिशत घटी। हालांकि तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या में 1.62 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज हुई।
बस्ती (97. 41), सुल्तानपुर (96. 56) और अंबेडकर नगर (96. 53) सबसे बेहतर उत्तीर्ण वाले जिलों में शामिल हैं जबकि गाजीपुर केवल 85. 58 प्रतिशत के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा।
खास बात यह है कि शिक्षा उपलब्धियों के लिए चर्चित इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़ और आगरा जैसे शहर दस सबसे बेहतर परिणामों वाले शहरों में शामिल नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 20:14