यूपी में डॉक्टरों की हड़ताल 5वें दिन भी जारी, एम्स के डॉक्टर भी समर्थन में

यूपी में डॉक्टरों की हड़ताल 5वें दिन भी जारी, एम्स के डॉक्टर भी समर्थन में

यूपी में डॉक्टरों की हड़ताल 5वें दिन भी जारी, एम्स के डॉक्टर भी समर्थन मेंज़ी मीडिया ब्यूरो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है। जबकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का एक दल आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा। दल राष्ट्रपति से न्याय की गुहार करेगा। डॉक्टरों का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अपना आंदोलन बुधवार से और तेज करेंगे।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईएमए के सदस्य राष्ट्रपति को पुलिस की ओर से की गई ज्यादती के बारे में बताएंगे और कानपुर एसएसपी यशस्वी यादव की शिकायत करेंगे। आईएमए ने चेतावनी दी है कि मामले को यदि जल्दी नहीं सुलझाया गया तो वे देशव्यापी हड़ताल करने को बाध्य होंगे।

इस बीच, एम्स के रेजीडेंट डॉक्टरों ने भी कानपुर में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को अपना समर्थन दिया है। एम्स के डॉक्टरों ने `काला बैज` लगाकर आंदोलनरत डॉक्टरों का समर्थन किया है।

डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं। हड़ताल में कई मेडिकल कॉलेज और निजी डॉक्टर शरीक हैं। डॉक्टर समाजवादी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इसके पहले, मेडिकल कॉलेज के सभी 300 मेडिकल शिक्षकों ने सोमवार को प्रदेश सरकार के डीजी (मेडिकल एजुकेशन) को अपना सामूहिक इस्तीफा भेज दिया। घटना गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर में हुई।

हड़ताल कर रहे डाक्टरों के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी आ गयी है। कानपुर आए ‘आप’ के नेताओं कुमार विश्वास और संजय सिंह ने सोमवार रात डाक्टरों की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टी डॉक्टरों के साथ है और वह इनके समर्थन में आंदोलन भी करेगी।

उधर, कानपुर पुलिस के एसएसपी यशस्वी यादव ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि पुलिस को आत्मरक्षा में लाठीचार्ज करना पड़ा क्योंकि उस पर पथराव किया गया था।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी मेडिकल कालेज चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहे थे। वहां किसी बात पर उनका जूनियर डाक्टरों के साथ विवाद हो गया। बताया जाता है कि नाराज जूनियर डाक्टरों ने विधायक सोलंकी पर पथराव किया जिससे उनके सिर पर चोट लग गई।

सूत्रों के मुताबिक, इस बीच विधायक सोलंकी के समर्थक भी एकत्र हो गए और दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे जिससे विधायक की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहां पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया जिससे कुछ जूनियर डाक्टर तथा सपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इस घटना को कवर कर रहे पत्रकार और कैमरामैन भी पुलिस की लाठी और पथराव के शिकार हुए। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, March 4, 2014, 14:38

comments powered by Disqus