Last Updated: Friday, February 7, 2014, 13:46
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात से इंकार किया है कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को दिया गया मुआवजा जिला प्रशासन द्वारा वापस लिया जाएगा। गृह विभाग के विशेष सचिव अरुण मिश्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि यह खबर गलत है कि राज्य सरकार मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मुआवजा वापस लेगी।
मिश्रा ने कहा कि केवल एक मामले में शामली निवासी मसूद को दिया मुआवजा वापस लिया जाएगा क्योंकि उसने प्रशासन को गुमराह किया कि दंगे के दौरान उसके और उसके परिवार के साथ हिंसा हुई। एक समाचार पत्र में खबर प्रकाशिकत हुई थी, जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार ने शामली जिले में दंगा पीड़ितों से मुआवजा वापस लेने को कहा है। राज्य सरकार ने इसी खबर को लेकर सफाई दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 13:46