दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में यूपी सरकार नाकाम: मौलाना

दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में यूपी सरकार नाकाम: मौलाना

मुजफ्फरनगर : मशहूर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जनता उसे आगामी चुनावों में उचित जवाब देगी।

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे जिला प्रशासन की विफलता प्रदर्शित करते हैं। लोग आगामी चुनावों में सरकार को जवाब देंगे। उन्होंने नरेंद्र मोदी को धर्मनिरपेक्षता के लिए नुकसानदेह बताते हुए कहा कि लोगों को सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष में एकजुट होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों पहले एक धर्मगुरू की मौत वास्तव में हत्या थी लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या कहकर ढंकने का प्रयास कर रही है। मुफ्ती मुनेवर का शव 24 नवंबर को यहां एक गांव में पेड़ से लटकता हुआ मिला था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 20:17

comments powered by Disqus