Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 18:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न न्यायालयों से मुजफ्फरनगर दंगे में भूमिका निभाने के आरोपी करीब 50 लोगों की जमानत रद्द करने की अपील की है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी अपील में कहा है कि आरोपी व्यक्ति चुनावों के दौरान शांति में खलल डाल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टों में मंगलवार को कहा गया कि समाजवादी पार्टी भाजपा विधायक संगीत सोम, सुरेश राना और बसपा विधायक कादिर राणा और अन्य लोगों की जमानत रद्द करने की मांग करती है।
अखिलेश सरकार ने दलील दी है कि मुजफ्फरगर दंगे के आरोपी सभी नेता चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं, इसलिए चुनाव तक इन्हें जेल में रखना चाहिए। संगीत सोम के लिए यूपी सरकार ने हाई कोर्ट में अपील की है जबकि बाकी आरोपियों के लिए संबंधित जिला अदालतों में अपील की गई है।
गौरतलब है कि इन नेताओं पर मुजफ्फरनगर में दंगे भड़काने का आरोप है। सभी के ऊपर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है। जिसके बाद सभी को जेल जाना पड़ा। बाद में सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई।
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 18:51