Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 20:18

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां अलीगढ़ से लखनऊ आते वक्त ट्रेन में अपना रिवाल्वर भूल गए। बाद में अपना एक कारिंदा भेजकर उन्होंने उसे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) से मंगवा लिया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ मनोज कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि फरक्का एक्सप्रेस से कल अलीगढ़ से लखनऊ आजम खां के राजधानी में उतरने के बाद साफ-सफाई के दौरान उनकी सीट पर रिवाल्वर बरामद किया गया था जिसे खां ने अपने स्टाफकर्मी राकेश सक्सेना के जरिये मंगवाया। उन्होंने बताया कि सक्सेना द्वारा लाये गये कागजात की पूरी जांच करने के बाद रिवाल्वर उनके सुपुर्द कर दिया गया।
कुमार ने बताया कि वह रिवाल्वर कल लखनऊ से ट्रेन पर सवार हुए एक टिकट निरीक्षक को सीटों से बिस्तर हटवाने के दौरान मिला था, जिसे उसने जीआरपी के सुलतानपुर थाने के सुपुर्द कर दिया था। बाद में वह रिवाल्वर सुलतानपुर से लखनऊ स्थित चारबाग जीआरपी के पास भेजा गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 20:18