यूपी के मंत्री सतई राम की दुर्घटना में मौत, रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा

यूपी के मंत्री सतई राम की दुर्घटना में मौत, रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा

यूपी के मंत्री सतई राम की दुर्घटना में मौत, रेलवे क्रॉसिंग पर हादसाज़ी मीडिया ब्यूरो

जौनपुर: यूपी की अखिलेश सरकार के मंत्री सतई राम उनके ड्राइवर और गनर की ट्रेन हादसे में मौत हो गई है। राज्यमंत्री का दर्जा हासिल सतई राम यादव की सोमवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सतई राम उस वक्त अपनी कार में सवार थे और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ।

सतई राम यादव जौनपुर के रहने वाले थे। घटना के वक्त वह अपने घर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक सतई राम के साथ उनका ड्राइवर और गनर भी था। इन दोनों की भी सतई राम के साथ ही हादसे में मौत हो गई।

बताया जाता है कि तीनों लोग कार में सवार थे और एक मानव रहित क्रॉसिंग से गुजर रहे थे कि तभी पैसेंजर ट्रेन आ गई और कार उसका शिकार बन गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, May 19, 2014, 11:51

comments powered by Disqus