Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 16:16
रामपुर : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की सात भैंसे चोरी हो गईं तो पुलिस विभाग की पूरी मशीनरी हरकत में आ गई। काफी प्रयास के बाद रविवार को भैंसो को बरामद कर लिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बताया कि शनिवार रात इन भैंसो की तलाश के लिए खोजी कुत्ते, अपराध शाखा के लोगों और पुलिसकर्मियों ने कई बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर छापेमारी की। इन भैसों की कीमत कई लाख रुपए बताई गई है।
जिला अधिकारी एनकेएस चौहान के आदेश पर शनिवार को शिकायत दर्ज की गई और इसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया।
गोस्वामी ने कहा कि पड़ोस के कई जिलों में तलाशी की गई।
क्षेत्राधिकारी आलिया अहसन ने कहा कि आज दोपहर भैंसों को ढूंढ लिया गया, हालांकि उन्होंने विवरण देने से इंकार कर लिया। सूत्रों का कहना है कि गंज इलाके में एक मकान पर छापा मारा गया तथा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 16:16