Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 20:40
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने राजनीतिक सदाशयता दिखाते हुए कांग्रेस नेता रशीद मसूद की सदस्यता रद्द होने से रिक्त राज्यसभा की सीट वापस कांग्रेस की झोली में डाल दी और इस सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए आज विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य और नौ बार के विधायक प्रमोद तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
सपा नेता मोहन सिंह के निधन और कांग्रेस नेता मसूद की सदस्यता समाप्त होने से राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से रिक्त हुई दोनो सीटो के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। सिंह के निधन से रिक्त सीट के लिए उनकी बेटी कनकलता सिंह कल ही नामांकन दाखिल कर चुकी हैं और चूंकि इन सीटों पर उनके और तिवारी के अलावा किसी और उम्मीदवार के नामांकन दाखिल नहीं करने से दोनों के निर्विरोध निर्वाचन की केवल औपचारिकता भर शेष है।
दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की कल जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन 13 दिसम्बर को उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। सिंह के निधन और मसूद की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई राज्यसभा की दोनों सीटों का कार्यकाल अलग अलग है। विधानसभा में पूर्ण बहुमत वाली सत्तारुढ सपा यदि चाहती तो दोनों ही सीटें अपनी झोली में डाल सकती थी। बहरहाल, सपा ने ऐसा नहीं किया और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने साथी विधायकों की उपस्थिति में आज दोपहर विधानसभा के सेंट्रल हाल में निर्वाचन अधिकारी तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 20:40