यूपी: टीईटी पास अभ्‍यर्थियों ने किया उग्र प्रदर्शन

यूपी: टीईटी पास अभ्‍यर्थियों ने किया उग्र प्रदर्शन

लखनऊ : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के बावजूद नियुक्ति में हो रही विलम्ब के विरोध में शिक्षक पद के सैकडों अभ्‍यर्थियों ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया और विधानसभा की तरफ जाने से रोके जाने पर आती जाती गाडि़यों पर पथराव किया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष समिति के बैनर तले प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति की मांग कर रहे सैकडों अभ्‍यर्थी आज चारबाग में एकत्र हुए और वहां से विधान भवन का घेराव करने के लिए मार्च किया। प्रदर्शनकारियों को विधान भवन के निकट बर्लिगटन चौराहे पर जब रोक दिया गया तो वे धरने पर बैठ गए। जिसके बाद व्यस्त अशोक मार्ग पर भारी जाम लग गया और पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयो बकया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

टीईटी संघर्ष समिति के नेताओं का आरोप है कि उनका धरना शांतिपूर्ण था और पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया जिसमें उनके कई साथी घायल हो गए हैं। बहरहाल केसरबाग के पुलिस क्षेत्राधिकारी कठेरिया ने कहा है कि टीईटी प्रदर्शनकारियों ने व्यस्त अशोक मार्ग पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया जिससे भारी जाम लग गया। कठेरिया ने कहा कि हमने सडक जाम समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाया बुझाया मगर वे हटने को तैयार नहीं हुए और उग्र होकर पथराव किया जिसमें कई बसें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कठेरिया ने बताया कि हिंसा और तोड़फोड़ के आरोप में 30-32 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 22:24

comments powered by Disqus