Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 14:55

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में हुए रेल हादसे की जांच गुरुवार को शुरू होगी। हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
रेलवे की तरफ से पूवरेत्तर परिक्षेत्र के मुख्य संरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी को घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में गोरखधाम एक्सप्रेस के सहचालक रवि रंजन भी शामिल हैं, जिनका शव देर रात क्षतविक्षत हालत में बरामद किया गया।
रेलवे की तरफ से मौके पर अभी भी राहत व बचाव का काम जारी है। अधिकारियों के मुताबिक आज शाम तक राहत कार्य पूरा होने की संभावना है। चूंकि अभी तक सारे दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को काटकर उनकी सघन तलाशी नहीं जा सकी है, लिहाजा मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। करीब 50 घायलों को बस्ती, गोरखपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि सोमवार को संतकबीरनगर जिले के चुरेब स्टेशन पर पटरी से उतरने के बाद गोरखधाम एक्सप्रेस दूसरे रेलमार्ग पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में गोरखधाम एक्सप्रेस के इंजन सहित सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। घटना के बाद एक तरफ के रेलमार्ग(अप लाइन) पर परिचालन मंगलवार दोपहर शुरू कर दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार शाम तक डाउन रेलमार्ग पर परिचान सुचारू हो जाएगा।
इससे पहले मंगलवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा था कि हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को कुल आठ-आठ लाख रुपये और घायलों को कुल 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 14:55