Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 19:36

कन्नौज : उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में कल एक युवक ने गांव की ही 14 साल की एक लडकी को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
कोतवाली थाने के प्रभारी आनंद मोहन जायसवाल ने बताया है कि मधरपुर गांव के भुल्लर नामक युवक ने कल गांव की 14 साल की एक लडकी को अपनी हवस का शिकार बना डाला, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को जब चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसे देखते ही पीडित लडकी के परिजन और स्थानीय लोग उग्र हो उठे और उसके साथ हाथापाई की और पत्थर फेंके। बहरहाल, पुलिस टीम के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हो गये और स्थिति काबू में आ गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरद्ध कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 19:36