Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 13:13
इन्दौर: अपनी सहपाठी छात्रा का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने और तेजाब से उसका चेहरा जलाने की कथित धमकी देने वाले एमबीए के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इन्दौर पुलिस की महिला सहायता शाखा ‘वी केयर फॉर यू’ के सूत्रों ने आज बताया कि यहां निजी कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही 23 साल की छात्रा की शिकायत पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र भास्कर प्रसाद (24) को कल रात गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि छात्रा ने शिकायत में कहा कि भास्कर और वह दोनों रीवा निवासी है तथा यहां कोचिंग क्लास में सहपाठी थे। इस दौरान छात्र से उसकी दोस्ती हो गई। बाद में उसकी (छात्रा) सगाई होने पर भास्कर कथित तौर पर उसका अश्लील एमएमएस इंटरनेट पर डालने और उस पर तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी देकर परेशान करने लगा। सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी छात्र को बुधवार रात को यहां रेडिसन होटल के पास दबोच लिया और उसका मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 13:13